Shah Rukh Khan की DON 3 का TITLE CONFIRMED, जल्द शुरु होगी फिल्म की शुटिंग

DON 3

नई दिल्ली। शाहरुख खान की पिछली फिल्म जीरो ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई तहलका ना मचाया हो, लेकिन उनकी नई फिल्मों का इंतजार फैंस को बड़ी ही बेसब्री से है। बता दें कि जल्द ही शाहरुख सारे जहां से अच्छा और DON 3 में नजर आने वाले है। बात की जाए डॉन 3 की तो हाल ही में एक्टर- फिल्म मेकर फरहान अख्तर ने एक इवेंट के दौरान फिल्म के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की, वे जल्द ही फिल्म की शुटिंग शुरु करेंगे।

बॉलीवुड गलीयारो से आ रही रिपोर्ट्स पर गौर करें तो शाहरुख DON 3 की शूटिंग को खत्म करने के बाद ही राकेश शर्मा की बायोपिक शुरु करेंगे। ताजा रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म का नाम डॉन 3 – द फाइनल चैप्टर रखा जा रहा है। साथ ही ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि ये डॉन सीरीज की आखिरी फिल्म होगी।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने एक पोर्टल को जानकारी दी है कि, ‘शाहरुख और फरहान ने फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है। डॉन सीरीज की आखिरी फिल्म में दर्शकों को धमाकेदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म के निर्माताओं ने फैसला लिया है कि इस सीरीज को ज्यादा खींचते ना हुए है इस बार आखिरी चैप्टर को रिलीज कर दिया जाए। फिल्म का क्लाइमेक्स काफी धमाकेदार होने वाला है, जिसे देखने के बाद दर्शक चौंकने वाले है।

लेकिन अगर बात की जाए फिल्म की हीरोइन की तो प्रियंका चोपड़ा के फिल्म से अलग हो जाने के बाद अभी तक मेकर्स ने इस मामले में कोई भी फैसला नहीं लिया है। खैर देखना होगा कि इस बार डॉन सीरीज में शाहरुख का साथ बॉलीवुड की कौन सी एक्ट्रेस निभाएगी? बता दें की इस चर्चा में दिपीका पादुकोण का नाम भी सामने निकल कर आ रहा है।

शाहरुख के फैंस को काफी लम्बे समय से DON 3 का इंतजार है। और खुद शाहरुख को भी एक ऐसी फिल्म की तलाश है, जो आडियंस को पसंद आने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई भी करें। DON 3 के लिए फैंस की एक्साईटमेंट देखकर लगता है, शाहरुख इस फिल्म में धमाकेदार कमबैक करेंगे। वैसे आप इस फिल्म को देखने के लिए कितने एक्साईटेड है? हमें कमेंट कर जरुर बताए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *