साल 2020 में Akshay Kumar बनेगें PrithviRaj Chauhan, इस साल शुरु होगी शुटिंग

akshay kumar

नई दिल्ली। बॉलीवुड खिलाड़ी Akshay Kumar के लिए साल 2018 बहुत ही शानदार रहा है। और हमने आपको बताया था की इस साल भी Akshay Kumar एक के बाद एक 5 फिल्में रिलीज करने जा रहे हैं। और इसी साल अक्षय यशराज बैनर तले बनने वाली ‘पृथ्वीराज चौहान बायोपिक’ का हिस्सा भी बनने जा रहे है, जिसको चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट करने वाले हैं। साल 2019 में अक्षय कुमार फिल्म ‘केसरी’ के साथ शुरूवात करेगे, इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा उनकी हीरोइन के तौर पर दिखेंगी और साल का अंत ‘हाउसफुल 4’ के साथ होगा, जिसमें उनके साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनॉन, कृति खरबंदा जैसे कलाकार दिखाई देंगे। इनके बीच में ‘मिशन मंगल’, ‘गुड न्यूज’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में रिलीज होगी। यह कहा जा सकता है कि बीते साल की तरह यह साल भी अक्की के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है।

लेकिन अक्षय़ के फैंस के लिए फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान को लेकर बॉलीवुड के गलियारों से ताजा जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि अक्की ने इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है और इस साल के अंत तक वो इसकी शूटिंग भी शुरू कर देंगे।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है कि,Akshay Kumar ने पृथ्वीराज चौहान बायोपिक के लिए हां कह दी है और इस साल के अंत तक इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। अक्षय कुमार अभि्नीत पृथ्वीराज चौहान को साल 2020 में रिलीज किए जाने का प्लान है ।

अगर फिल्म पृथ्वीराज चौहान बायोपिक की हीरोइन की बात की जाए तो उसको लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है। फिल्म से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि यशराज बैनर इसके लिए एक नई अदाकारा की तलाश कर रहा है। फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि इसमें अक्षय कुमार के साथ एक नया चेहरा लांच किया जाए।

फ़िल्म पृथ्वीराज चौहान की बात करें तो, इसकी कहानी 1000 साल पहले स्थापित की जाएगी जब पृथ्वीराज चौहान ने 1178 से 1192 ई के दौरान शासन किया था। पृथ्वीराज चौहान से जुड़ी कई कहानियां है । इनमें से एक कहानी को फ़िल्म में दर्शाया जाएगा जिसमें जब वह दुश्मन द्दारा बंदी बना लिए गए थे। इस फ़िल्म में हिंदु शासक पृथ्वीराज चौहान के शौर्य-पराक्रम की अनूठी गाथा को दर्शाया जाएगा । आप अक्षय की इस फिल्म को लेकर कितने एक्साईटेड है, हमें कमेंट कर जरुर बताए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *