
नई दिल्ली। बॉलीवुड डायरेक्टर Rohit Shetty इस समय ‘सिम्बा’ की बम्पर सक्सेस को काफी एंजॉय कर रहे है, लेकिन इसके साथ ही रोहित अपने एक बयान को लेकर खासा सुर्खियों में आ गये है। हाल ही में Rohit Shetty ने शाहरुख के साथ की उनकी बलॉकबस्टर फिल्म चैन्नई एक्सप्रेस की सक्सेस का सारा क्रेडिट फिल्म की हिरोईन दिपिका पादुकोण को दे दिया जो शाहरुख के फैंस को बिलकुल रास नही आया। जिसके बाद बॉलीवुड गलियारे में ये खबर काफी तेजी से फैली की शाहरुख और रोहित के बीच कुछ भी ठीक नही है।
बता दें, रोहित और शाहरुख ने ‘दिलवाले’ के लिए दोबारा हाथ मिलाया था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेरे बिना ही उतर गई। इसके बाद खबरें आईं कि रोहित और शाहरुख खान के रिश्तों में खटास आ गई है। हाल में रोहित शेट्टी ने जूम टीवी को ‘सिम्बा’ के चलते एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे किंग खान को लेकर सवाल पूछा गया और यह जानने की कोशिश की गई कि अब दोनों के रिश्ते कैसे हैं? जवाब में रोहित शेट्टी ने बताया कि अगर उनके और शाहरुख खान के बीच किसी प्रकार की अनबन होती तो वो रेड चिल्लीज के अंतर्गत ‘सिम्बा’ का पोस्ट-प्रोडक्शन नहीं कराते। मीडिया में इस तरह की जो खबरें आती हैं, वो केवल अफवाहें हैं।
Rohit Shetty के अनुसार, ‘हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। लोग फिल्म को ध्यान से देखते नहीं है। अगर सिम्बा के क्रेडिट सीन्स को आप देखें तो वहां कलर और डीआई का क्रेडिट शाहरुख की कम्पनी को दिया गया है, जहां जीरो एडिट हुई थी। अगर ऐसा कुछ होता तो मैं अपनी फिल्म वहां क्यों लेकर जाता ? हमारी एक फिल्म नहीं चली और अभी हम साथ में काम नही कर रहे है, तो अब ऐसा हो गया कि हमारी लड़ाई हो गई, यह सब बकवास है।’
क्योंकि अब Rohit Shetty ने यह साफ कर दिया है कि उनका और किंग खान का कोई झगड़ा नहीं है तो यह लाजमी है कि आडियंस दोनों को दोबारा साथ में देखना जरुर चाहेंगे। हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि रोहित शेट्टी और शाहरुख खान कब तक फिर से किसी प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाते हैं। वैसे आप रोहित शेट्टी और शाहरुख खान को दोबारा साथ में देखना चाहते हैं या नही ? कमेंट करके जरूर बताएं।