
नई दिल्ली। इस शुक्रवार बॉक्स आफिस पर फ़िल्म URI : The Surgical Strike रिलीस होने जा रही है। फ़िल्म की स्टारकास्ट में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना और कीर्ति कुलहरि है। फ़िल्म का डायरेक्शन आदित्य धर ने किया है। बीते दिन मंगलवार को दिल्ली में इंडियन आर्मी और मीडिया पर्सन्स के लिए फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी, जहा फ़िल्म की स्टारकास्ट से विक्की और यामी मौजूद रहे।
फ़िल्म URI : The Surgical Strike में भारतीय सेना के शौर्य को बखूभी दिखाया गया है। 18 सितंबर 2016 को जम्मू कश्मीर के बारामूला के उरी सेना कैंप पर हमला हुआ. इस आतंकी हमले ने पूरे देश को जनझोर कर रख दिया, हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना ने कभी किसी देश पर पहले होकर हमला नही किया और इसीबात को भारत की कमज़ोरी समझा गया। लेकिन ये नए हिंदुस्तान की नई कहानी बनने जा रही थी। इसी का बदला भारतीय सेना ने 28 और 29 सिंतबर को पाकिस्तान ऑक्यूपिएड कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए लिया और ये फिल्म सेना के इसी मिशन पर आधारित है.
कहानी
URI : The Surgical Strike की कहानी शुरू होती है साल 2015 में हुए एक मिशन से, जहा इंडियन आर्मी के स्पेशल फ़ोर्स के जवान विक्की कौशल, मोहित रैना और अपनी टीम के साथ मणिपुर में भारतीय कैम्प पर हुए एक आतंकी हमले का बदला लेने पहूंचते है। इस मिशन में 3 आतंकी गुटो का सफाया एक साथ किया जाता है। शुरुवात में फ़िल्म की कहानी विक्की कौशल और मोहित रैना के इर्द गिर्द घूमती है, जो कि बहुत अच्छे दोस्त है। URI : The Surgical Strike में दोनों स्पेशल फ़ोर्स के जवान के रोल में है। जो खास ट्रेनेड है, और भारतीय सेना के खास मिशंस को अंजाम देते है। फ़िल्म की कहानी आगे बढ़ती है और पारिवारिक कारणों के चलते विक्की कौशल की पोस्टिंग दिल्ली में हो जाती है। ईसी बीच बारामुला के उरी में आतंकियों द्वारा बहुत ही कायराना हमला होता है। ये हमला भारतीय सेना के 19 सोते हुए जवानों पर किया जाता है।
आतंकियो के इस हमले से दिल्ली में बैठी सरकार हिल जाती है, और देश के सुरक्षा सलाहकार बने परेश रावल प्रधानमंत्री को सर्जिकल स्ट्राइक का सुझाव देते है। सर्जिकल स्ट्राइक को मंजूरी मिल जाती है औऱ इस मिशन की कमान विक्की कौशल के हाथ मे होती है जो अपनी एक टीम तैयार करते है। इंटेलिजेंस अफसर के रोल में यामी गौतम विक्की कौशल की मदद करती नज़र आती है। और भारतीय सेना पर हमला किसने किया था, इस बात की जानकारी उनको देती है। और इसके बाद शुरू होता है सर्जिकल स्ट्राइक का सफर, जहां विक्की अपनी 4 टीम के साथ दुश्मनो के घर मे घुसकर अपने जवानों की शहादत का बदला लेते है।
एक्टिंग
URI : The Surgical Strike में विक्की कौशल ने दमदार एक्टिंग की है, मोहित रैना भी अपने रोल में शानदार नजर आए, दोनो को साथ देखकर भारतीय सेना के जवानों की ताकत का एहसास होता है। यामी गौतम स्पेशल इंटेलिजेंस ऑफिसर के रोल में बिलकुल सहज नजर आयी है, वही भारतीय सुरक्षा सलाहकार के रोल में परेश रावल अपनी एक्टिंग का दम दिखाते नजर आए।
मयुजिक
URI : The Surgical Strike में तीन गाने है, और तीनो फिल्म की सिचुएश्न को बयां करते है। फिल्म का गाना छल्ला (मैं लड़ जाना) सर्जीकल स्ट्राईक से पहले की तैयारी दिखाता है, और जवानों में जान फूकता है। इसका मयुजिक शशावत सचदेव ने दिया है जो कि फिल्म में एक नई जान भर देता है. फिल्म के दुसरे दो गाने भी काफी मोटिवेशनल है.
निर्देशन
आदित्य धर ने फिल्म के जरिए भारतीय सेना की ताकत को बखुबी पर्दे पर दिखाया है। फिल्म देखने से पता चलता है, कि इस फिल्म को बनाने से पहले आदित्य ने काफी रिसर्च कि है, और हिंदुस्तानी जनता को 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राईक का जो सच नही मालुम है, उसको दिखाने की कोशिश की। जो काबील ए तारीफ है। फिल्म के डॉयलाग्स कमाल के है, जो फिल्म से पुरी तरह बांधे रखते है। फिल्म में फर्ज और फर्जी के फर्क को दिखाया है। फिल्म के डॉयलाग्स आपके जहन में घर कर जाते है और जोश से भर देते है।
क्यों देखें
फिल्म में भारतीय जवानों की जिंदगी के संघर्ष और कुर्बानी को बेहद करीब से दिखाया गया है। फिल्मो में फिक्शनल मिशन को तो बहुत दिखाया है, लेकिन इस फिल्म में देश के असली हीरोज के असली मिशन की कहानी के दिखाया गया है। फिल्म में सर्जिकल स्ट्राईक के पहलुओं को बहुत बारिकी से दिखाया गया है। अगर आपको देशभक्ति वाली फिल्मे पसंद आती है। तो इस फिल्म को बिलकुल भी मिस ना करे।
हमारी और से फिल्म को 4.5 स्टारस