
नई दिल्ली। रोहित शेट्टी का हिट टीवी शो Khatron Ke Khiladi 9 आज से ऑन ऐयर होने वाला है। बता दें कि रोहित के Khatron Ke Khiladi 9 शो को इस बार अर्जेंटीना में शूट किया गया था और इस बार रोहित को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मिले थे। इस सीजन में अविका गौर, आदित्य नारायण, विकास गुप्ता, पुनीत पाठक, भारती सिंह, शमिता शेट्टी, जसमीन भसीन, जैन इमाम, हर्ष लिम्बाचिया और श्रीसंथ नजर आने वाले है।
कलर्स चैनल बीते कई दिन से इस सीजन के नए-नए प्रोमो को रिलीज कर रहा है और हर एक प्रोमो को आडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। कुछ देर पहले ही मेकर्स ने इस शो के एक और प्रोमो को रिलीज किया है। सामने आए इस प्रोमो में श्रीसंथ रोहित की तस्वीर के सामने फिल्म दीवार का धमाकेदार डायलॉग को अपने ही अंदाज में बोलते हुए नजर आ रहे है। इस प्रोमो में श्रीसंथ अमिताभ बच्चन की तरह ड्रेसअप किए दिखाई दे रहे है। वही प्रोमो में श्रीसंत गुस्से में रोहित की तस्वीर की तरफ ईशारा करते हुए कहते है, तुम्हारे उसुल-तुम्हारे आदर्श… क्या किया है तुम्हारे उसुलों ने? तुम हमें कठपुतली की तरह नचाते हो… बता क्यो नही देते तुम आखिर हमसे क्या चाहते हो??
बता दें कि श्रीसंथ ने हाल ही में बिग बॉस 12 में हिस्सा लिया था। श्रीसंत का खेल बड़े से बड़े सेलब्रटी को पसंद आया और श्रीसंत की सब ने जमकर कर तारिफ की। लेकिन जहां इस शो का खिताब टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने नाम कर लिया वहीं श्रीसंथ पहले रनर अप रहे। अब श्रीसंथ इस शो में कैसे खेलते है, और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में कितना आगे तक जाते है, ये देखना बड़ा मजेदार होगा। आप श्रीसंत को रोहित के शो में खतरों से खेलता देखनें के लिए कितने एक्साइटेड है? कमेंटबॉक्स में जरुर बताइएगा।