The Kapil Sharma Show : Kapil के शो पर Salman ने बताया, क्यों नही करते फिल्मों में KISS

The Kapil Sharma Show

नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा के हिट कॉमेडी शो The Kapil Sharma Show पर इस हफ्ते बॉलीवुड के टाईगर खान नजर आने वाले है। और सलमान की वजह से ये शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ दिन पहले ही इस शो में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान गेस्ट के बतौर पर पहुंचे थे। इस शो में सलमान के साथ उनके भाई अरबाज खान और सोहेल खान ने भी शिरकत की थी। The Kapil Sharma Show के कुछ प्रोमो सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इन सभी प्रोमो में से एक प्रोमो ने सलमान के भाई अरबाज उनके बारे में एक बड़ा राज खोलते हुए नजर आ रहे है।

हाल ही में The Kapil Sharma Show के मेकर्स नें नया प्रोमो शेयर किया है, इस प्रोमो में कपिल शर्मा सलमान से सवाल करते नजर आ रहे है.. जिसके जवाब में सलमान कहते हैं, ‘मैं तो किस करता नहीं हूं तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता’, उसी दौरान सलमान खान की टांग खींचते हुए सलमान के भाई अरबाज कहते है कि ‘वो ऑफस्क्रीन इतना कर लेते हैं कि उन्हें ऑनस्क्रीन जरूरत ही नहीं पड़ती है।’ इसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। बता दें की शो में सलमान के पिता सलीम खान भी नजर आने वाले है और इस बार कपिल के शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस ही प्रोडयूस कर रहा है।

बात दें, कपिल शर्मा शो का पहना एपिसोड शानदार रहा और फैंस को अब अगले शो का बेसब्री से इंतजार है। पहले एपिसोड में फिल्म सिम्बा का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी आए थे। इस दौरान मजाक मस्ती के साथ इन सबसे सिम्बा को भी प्रमोट किया था। साथ ही कपिल के शो में पुराने साथी कीकू शारदा चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती भी नजर आए थे। इस बार कपिल के टीम में दो नए महमान भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक की ऐंट्री हुई है। आपको कपिल के इस शो का कितना इंतजार है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *