
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Kader Khan इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। कादर खान के देहांत की खबर सुनकर फैंस से लेकर फिल्मी जगत से जुड़े कई कलाकारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए शोक जताया। बात की जाए उनके बहुत सी फिल्मों में सह-कलाकार रहे गोविंदा की तो उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कादर खान के साथ की एक तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें अपने पिता का दर्जा दिया। गोविंदा ने Kader Khan साहब को याद करते हुए लिखा, “वे सिर्फ मेंरे उस्ताद नहीं ब्लकि मेरे पिता समान थे। उनके साथ ने हर उस कलाकार को सुपरस्टार बना दिया, जिन्होने उनके साथ काम किया। पुरी फिल्म इंडस्ट्री और मेरा परिवार इस क्षति से बेहद दुखी है.. और हम इस दुख को शब्दो में बयान नही कर सकते। हम भगवान से प्रार्थना करते है की भगवान उनकी आत्मा को शांती प्रदान करें”
जब इस बात का पता Kader Khan के बेटे सरफराज को लगा तो वह गोविंदा पर काफी भड़क गए। सरफराज ने कहा कि मेरे पिता को पूरी इंडस्ट्री ने अनदेखा कर दिया था और वह हमेशा से ही हमें समझाया करते थे कि लोगों से उम्मीदें कभी भी मत करना। इसी के साथ ही सरफराज ने कहा कि गोविंदा से पूछिएगा कि उन्होंने मेरे पिता की हालत के बारे में कितनी बार जांच पड़ताल की थी ? मेरे पिता के निधन के बाद भी उन्होंने हमें फोन करने की जहमत भी नहीं उठाई। हमारी इंडस्ट्री इन दिनों ऐसी ही हो चुकी है।
सरफराज ने आगे कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए कई लोग ऐसे है जिनसे मेरे पिता काफी क्लोज थे। लेकिन सिर्फ एक ही इंसान ऐसे थे जिन्हें मेरे पिता काफी पंसद करते थे और वो है बच्चन साहब (अमिताभ बच्चन)। मैं अपने पिता से पूछा करता था कि वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा किसे याद करते है तो वह सिर्फ अमिताभ साहब का ही नाम लिया करते थे। और मैं जानता हूं कि ये प्यार दोनों ओर से था। मैं चाहता हूं कि अमिताभ को पता चले कि मेरे पिता ने आखिरी समय तक उनको याद किया था।
सरफराज की बात से साफ है की फिल्म इंडस्ट्री बाहर से जितनी जगमगाती दिखती है, अंदर से उतनी ही अंधेरी है और यहा के लोग भी। आप सरफराज की बात से कितना सहमती रखते है हमें कमेंट कर जरुर बताएं।