
नई दिल्ली। बीते शनिवार The Kapil Sharma Show के दुसरे सीजन की धमाकेदार शुरुवात हुई। कपिल के इस पहले शो के महमान बने फिल्म सिंबा के स्टारस रणवीर सिंह, सारा अली खान और डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी। इस टीवी शो के पहले एपिसोड में कपिल शर्मा के साथ-साथ इन स्टार्स ने जमकर हंसाया था। इसी के साथ कपिल शर्मा के इस शो की टीवी पर सुपरहिट वापसी रही। इस टीवी शो को फैंस ने भी जमकर सराहा था और पेट पकड़ कर आडियंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए थे। कपिल शर्मा एण्ड टीम के साथ सिंबा की तिकड़ी का तड़का दर्शकों को खुब पसंद आया।
अब इस शो के बाद कपिल के फैंस को अगले एपिसोड का बैसब्री से इंतजार है, और इस इंतजार का मजा कुछ ज्यादा ही मिठा होना वाला है। इस शनिवार The Kapil Sharma Show के आने वाले एपिसोड में आपको जमकर हंसाने और गुदगुदाने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस टीवी शो में नजर आने वाले हैं। इस टीवी शो में सलमान खान अपने दोनों भाईयों अरबाज खान और सोहेल खान के साथ दिखाई देंगे। इस एपिसोड के मजेदार प्रोमो वीडियो सामने आ गए हैं। आने वाले एपिसोड में सलमान खान कपिल शर्मा के एक सवाल पर अपने भाईयों के साथ एक पुराना वाकया याद कर बताएंगे, कि जब वो अपने भाई सोहेल खान को बचाने के लिए गुंडों का शिकार हो गए थे और उनके भी कमर पर बेम्बू की मार पड़ी थी।
The Kapil Sharma Show शो में कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा के साथ कॉमेडियन कीकू शारदा भी दर्शकों को जमकर हंसाने वाले हैं। दरअसल, वो घर बैठे-बैठे पैसों को दोगुना करने का ऐसा नुस्खा बताएंगे कि आप जोर से हंस पड़ेंगे।
कपिल शर्मा ने टीवी की दुनिया मे करीब एक साल बाद वापसी की है। बीते एक साल टीवी से दूर रहे कपिल शर्मा को दर्शकों ने भी काफी मिस किया था और उनके हिट शो की वापसी का सभी को इंतजार था। फिलहाल आपकों कपिल के इस आने वाले शो का कितना इंतजार है हमें कमेंट कर जरुर बताएं।