
नई दिल्ली। साल 2018 में 21 दिसंबर को रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार Shah Rukh Khan की फ़िल्म जीरो बॉक्सऑफ़िस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। क्रिटिक्स से लेकर आड़ियंस तक से फिल्म को मिक्सड रिव्यू मिलें। हैरानी की बात रही की शाहरुख की फिल्म को फ्लॉप करवाने वाले बाद में इसकी मेंकिंग देखकर बड़ा पछताएं। लेकिन अब लगता है Shah Rukh Khan इस फिल्म की नाकामयाबी को भूलकर आगे बढ़ने की तैयारी कर चुकें है और उन्होंने इससे उबरने का मौका ढूंढ लिया है ।
रिपोर्ट्स की मानें तो Shah Rukh Khan ने अब अपना सारा ध्यान अपनी अगली फ़िल्म सारे जहां से अच्छा पर लगाने का फ़ैसला किया है और वो भी बिना कोई समय गंवाए। सारे जहां भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फ़िल्म है, खबरों के मुताबिक शाहरुख ने सारे जहां से अच्छा की शूटिंग तय शेड्यूल से पहले ही शुरू करने की तैयारी कर ली है । सोर्सेस के मुताबिक, राके्श शर्मा बायोपिक, सारे जहां से अच्छा की शूटिंग मार्च से शुरू होने वाली थी लेकिन फ़िल्म का सेट पहले से ही फ़िल्म सिटी में तैयार कर दिय गया है अय्र अब इसकी शूटिंग फ़रवरी से शुरू होगी । वास्तव में कहा तो ये भी जा रहा है कि शाहरुख ने दूसरे शेड्यूल की तैयारी भी शुरू कर दी है । जहां फ़िल्म का पहला शेड्यूल फ़िल्म सिटी मुंबई में शूट किया जाएगा वहीं दूसरा शेड्यूल बाहर शूट होगा । हालांकि अभी तक इस बारें में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पायी है ।
गौरतलब है, कि Shah Rukh Khan से पहले आमिर खान इस फ़िल्म को करने वाले थे लेकिन वह अपने अगले प्रोजेक्ट महाभारत में बीजी होने के चलते इस फ़िल्म को डेट्स नहीं दे पाए और फ़िर आमिर ने ही मेकर्स को इस फ़िल्म के लिए शाहरुख के नाम को सजेस्ट किया । शाहरुख को इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट काफ़ी पसंद आई और उन्होंने तुरंत इसे करने के लिए हामी भर दी ।
महेश मथाई द्दारा निर्देशित फ़िल्म सारे जहां से अच्छा को सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस करेंगे। क्योंकि यह एक अंतरिक्ष बेस्ड फ़िल्म है, इस वजह से फिल्म का बजट भी भारीभरकम होगा और इसलिए बादशाह खान इस फ़िल्म को लेकर कोई चांस नहीं लेना चाहते है।