
नई दिल्ली। Ranveer Singh की फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकार्ड कायम कर रही है। रणवीर की फिल्म ‘सिम्बा‘ ने बंपर कमाई करते हुए 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है। फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन इस आकंडे को पार किया। इस फिल्म के लिए आडियंस में काफी क्रेज था और Ranveer Singh के फैंस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार भी कर रहे थे। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी Ranveer Singh-Sara Ali Khan स्टारर सिम्बा रोहित की 8th ऐसी फिल्म बनी जिसने 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है। रोहित के लिए इस फिल्म के आंकड़े खुश कर देने वाले हैं। इस फिल्म के साथ रोहित सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म कमाने वाले एकलौते डॉयरेक्टर बन गए है।
इस फिल्म के कारोबार से ट्रेड पंडितों भी काफी एक्साईटेड हैं। इसी के साथ Ranveer Singh-Sara Ali Khan की ये फिल्म 100 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री करने वाली साल 2018 की 13वीं फिल्म बन गई है। फिल्म के हर रोज के कारोबार पर नजर डालें तो फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन को बॉक्स ऑफिस से 20 करोड़ 72 लाख रुपये जुटा लिए थे। इसके बाद शनिवार को ये आंकड़ा 23 करोड़ 33 लाख रुपये पहुंचा और रविवार में सबसे तेज कमाई करते हुए फिल्म ने 31 करोड़ 06 लाख रुपये की कमाई कर ली। इसके बाद वीकडेज का पहला दिन सोमवार भी फिल्म की कमाई के लिए शानदार रहा और इस फिल्म ने 21 करोड़ 24 लाख रुपये की कमाई कर ली। इसके बाद मंगलवार को फिल्म ने तेज कमाई करते हुए 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली।
बॉक्स ऑफिस इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने नए साल के दिन मंगलवार को कुल 26 करोड़ रुपये की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक कुल 122.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की इस धुआदार कमाई को देखने के बाद ये कहना बिलकुल भी गलत नही होगा की फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब मे शामिल हो जाएगी। आपको क्या लगता है फिल्म कितनी कमाई करेगी हमें कमेंट कर जरुर बताएं