
नई दिल्ली। बीती रात बिग बॉस 12 के घर में Mid-Week Eviction देखनें को मिला। इससे पहले दिन के समय में जहां एक ओर घर में गौतम गुलाटी, काम्या पंजाबी और प्रियांक शर्मा ने घर में धांसू एंट्री मारकर घरवालों को प्राइजमनी से जुड़ा एक जबरदस्त टास्क दिया था वहीं Surbhi Rana को फिनाले से चंद घंटे पहले ही Mid-Week Eviction के चलते घर से बेघर कर दिया गया। बता दें कि सुरभि के इविक्शन के बाद दीपिका, रोमिल, श्रीसंथ, दीपक ठाकुर और करणवीर बोहरा इस सीजन के पांच फाइनलिस्ट बन चुके है।
बता दें, Surbhi Rana बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए आई थी, लेकिन उनके आते ही शो में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी। दरअसल शुरुआती दिनों में इस सीजन को लोगों ने काफी ठंडा रिस्पॉन्स दिया था, लेकिन जबसे सुरभि ने हर मुद्दे पर अपनी आवाज ऊंची की तो घर का माहौल भी गर्माता चला गया। खैर फिनाले से कुछ घंटे पहले ही घर से बाहर जाना हर किसी को अखरेगा और ऐसा ही सुरभि के साथ भी हुआ है।
घर से बाहर आते ही Surbhi Rana ने कहा कि उनका इविक्शन वाकई में काफी शॉकिंग था। सुरभि ने कहा कि मैं घर में पांच बार कैप्टन बनी हूं और मैंने इस मामले में एक रिकॉर्ड कायम किया है। मैं खुद की परफॉर्मेंस से खुश हूं लेकिन इतनी जल्द निकल जाऊंगी ये मेरे लिए काफी शॉकिंग था, खैर मैं अपने लिए तो विनर ही हूं।
इसके अलावा Surbhi Rana ने दीपिका कक्कड़ पर अपनी भड़ास भी निकाली। जब सुरभि से दीपिका को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दीपिका को मेरी परफॉर्मेंस से डर लगता था और वह मुझसे काफी इनसिक्योर थी। बीते टास्क (बीबी होटल) में ही जब मैंने उनसे कहा कि उनके मुताबिक मुझको ये शो क्यों जीतना चाहिए ? तो उन्होंने वो करने से भी मना कर दिया। साथ ही वो शुरुआत से ही इस शो में श्रीसंथ के सहारे ही आगे बढ़ी है।
खैर अब जहां बिग बॉस के 5 फाईनलिस्ट हमारे सामने आ चुके है, ये देखना और भी मजेदार होगा की ये खिताबी जंग कौन अपने नाम करता है। फिलहाल आप हमें बताएं की फिनाले से चंद घंटो पहने आप किस कंटेस्टंट को स्पोर्ट कर रहे है। और ऐसी ही तमाम बिग बॉस 12 अपडेट्स के लिए हमारे चैनल को स्बसक्राईब करना ना भूलें।