
नई दिल्ली। बीती रात ‘बिग बॉस 12’ में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला जिसे देख कर हर कोई हैरान हो गया। एपिसोड में पहले एक टास्क खेला गया जिसको जीतने के बाद प्राईजमनी फिर से 50 लाख रुपए हो चुकी है। खैर घरवालों की ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि इस टास्क के बाद घर में शॉकिंग Mid-Week Eviction देखने को मिला जिसके चलते Surbhi Rana घर से बेघर हो गई। घर से बाहर आते ही सुरभि ने श्रीसंथ और दीपिका पर आरोपों की बरसात कर दी और जम कर अपनी भड़ास निकाली।
Eviction Interview के दौरान सुरभि ने श्रीसंथ के गेम खेलने के तरीके पर ही सवाल उठा दिए। Surbhi Rana ने इंटरव्यू में कहा, ‘श्रीसंथ केवल दीपिका के लिए ही गेम में खेलते है जिसको देख कर लगता है कि दोनों एक दूसरे के लिए ही गेम खेल रहे हैं’। सुरभि से जब पूछा गया कि श्रीसंथ ने गेम में सुरभि की मदद की तो वो इस बात को नकारती दिखीं। Surbhi Rana ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि, ‘अगर श्रीसंथ ने मेरी मदद की है तो मैंने भी कई बार उनकी गेम में बने रहने के लिए मदद की है। उन्होंने मुझ पर कोई अहसान नहीं किया है।
इस दौरान Surbhi Rana श्रीसंथ के साथ हुए झगड़ों पर भी उन्हीं की गलतियां गिनाती नजर आई और उन्होंने खुद को निर्दोश बताया। सुरभि के मुताबिक, ‘जब श्रीसंथ कोई गलती करते थे तभी हमारा झगड़ा होता था। उन्होंने मेरे बारे में काफी कुछ गलत बोला है जो कि काफी गलत है। लेकिन मुझको इतना तो पता है कि इस बात की सजा उनको जरूर मिलेगी।
Surbhi Rana यहीं नहीं रूकी इसके बाद श्रीसंथ की पत्नी पह भी हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘भुवनेश्वरी ने मेरे लिए काफी कुछ बोला ये सब झेलना मेरे लिए काफी मुश्किल था। मुझको बस इतना पता है कि मैं गलत नहीं हूं और उनको नसीहत देना चाहूंगी कि जब आपका घर शीशे का हो तो दूसरे के घर पत्थर नहीं मारना चाहिए।’
खैर, सुरभि अब बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी है, लेकिन सुरभी के तेवर देखकर लगता है की उनकी क्षीसंत के साथ ये लड़ाई घर के बाहर भी जारी रहने वाली है। घर से बाहर आने के बाद क्षीसंत सुरभी की बातो पर कैसे रिएक्ट करते है, ये देखना दिलचस्प होगा। बहरहाल, आपको सुरभि का गुस्सा कितना जायज लगता है? कमेंट करके जरूर बताएं।