SIMMBA Movie Review : दमदार एक्शन से भरपूर मगर कमजोर है फिल्म की कहानी, रणवीर सिंह ने मारी बाजी

Ranveer Singh

आज बॉक्स- ऑफिस पर फिल्म Simmba ने दस्तक दे दी है, एक्शन ड्रामा टाईप ये फिल्म है…फिल्म में रणवीर सिंह, सारा अली खान, सोनू सूद, आशुतोष राणा, सिद्धार्थ जाधव मेन लीड में है और फिल्म का डॉयरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया है।

कहानी

सिंघम’ फिल्म के बाजीराव सिंघम के गाँव शिवगढ़ का रहने वाला अनाथ लड़का संग्राम भालेराव उर्फ़ Simmba  (रणवीर सिंह) बचपन से ही एक पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है। पुलिस की वर्दी के जरिये वह ढेर सारे पैसे कमाना चाहता है। इसी लालच के चलते सिंबा की पोस्टिंग सिम्बा की पोस्टिंग गोवा के मिरामार इलाके में कर दी जाती है, जहां दुर्वा रानाडे (सोनू सूद) का राज चलता है। जो राह चलते को छेड़ता नहीं लेकिन उसके रास्ते में कोई आए तो उसे छोड़ता नहीं। ज्यादा पैसे कमाने की वजह से सिंबा दुर्वा रानाडे से हाथ मिलता है और काली दुनिया पर राज करने के सपने देखने लगता है। इसी बीच सिंबा की मुलाकात पुलिस स्टेशन के सामने कैंटीन चलाने वाली शगुन (सारा अली खान) से होता और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो जाता है। फिल्म Simmba की कहानी आगे बढ़ती हैं और एक घटना की वजह से लालची पुलिस ऑफिस सिंबा की बेईमानी ईमानदारी में बदल जाती है। वहीं एक दुसरे को भाई मानने वाले दूर्वा-सिम्बा एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। फिल्म की इस कड़ी को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। तभी आपको पता चलेगा कि क्या Simmba इंसाफ की राह पर चलता है या पैसों के आगे फिर ईमान बेच देता है?

डॉयरेक्शन

एक्शन और कॉमेडी फिल्म्स बनाने में रोहित शेट्टी को महारत हासिल है। Simmba का पहला हाफ कॉमेडी से भरपूर है, वहीं दूसरे हाफ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। साथ ही यह फिल्म बेहतरीन संदेश भी देती है। जो इस फिल्म के डाइरेक्शन को फिलफील करने का काम करती है। वहीं फिल्म में रणवीर को बतौर सिम्बा के रुप में शानदार तरीके से पेश करना इस फिल्म को शानदार बनाती है। जोमोन टी जॉन का छायांकन लाजवाब है। रोहित एक बार फिर से ऑडियंस के सामने एक परफेक्ट एंटरटेनर प्रस्तुत की है। लेकिन सिंबा की कहानी भी आपपुसिल ऑफिसर के रुप में पेश किया गया है। फिर भी कमजोर कहानी होने के बावजूद भी रोहित पर फिल्म की तरह सिंगल स्क्रीन ऑडियंस को यह फिल्म भी बेहद पसंद आएगी।

म्यूजिक

फिल्म का म्यूजिक शानदार है। ‘तेरे बिन’ और ‘आंख मारे’ जैसे गानों को बड़े पर्द पर देखने के बाद आपको को सिटीयां बजाने का मन कर जाएगा। फिल्म का टाइटल ट्रैक भी काफी दमदार है। फिल्म का संगीत तनिष्क बागची, लिओ जॉर्ज, डीजे चेतस और एस थमन ने दिया है। अमर मोहिले, चंदन सक्सेना और एस थमन का बैकग्राउंड स्कोर काबिले तारीफ़ है।  फिल्म का क्लाइमैक्स अच्छा है।

कमजोर कड़ी

फिल्म में सारा अली खान का किरदार बहुत छोटा है। फिल्म की कहानी काफी कमजोर है और फिल्म में मराठी भाषा का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया गया है, जो नॉर्थ के आडियंस को ज्यादा पसंद ना आए।  इसके साथ ही फिल्म की लंबाई भी थोड़ी कम की जा सकती थी।

क्यों देखें

फिल्म में रणवीर सिंह का डांस, एक्शन और कॉमेडी देखने लायक है, इसके साथ ही फिल्म के डायलॉग्स बहुत अच्छे हैं। जो हंसाते, रुलाते और बहुत कुछ सिखाते हैं।  सोनू सूद का विलेन रोल आपको फिल्म देखने के लिए विवश कर देगा। फिल्म की कहानी भले ही पुरानी हो लेकिन यह आपका पूरा मनोरंजन करती है। इसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।

Chana Zor Garam की तरफ से फिल्म को 3 star rating

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *