Rohit Shetty और Akshay Kumar के अगले प्रोजेक्ट का नाम आया सामनें, फिल्म में इंस्पेक्टर बनेगे अक्की

Akshay Kumar

नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्शन डॉयरोक्टर रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की एक्शन एंटरटेनर ‘सिम्बा’ इस शुक्रवार बॉक्स-ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में रणवीर सिंह पुलिस वाले के किरदार में नज़र आ रहे है, और उनका ये किरदार अजय देवग्न के सिंघम किरदार से काफी प्रभावित है। बता दें फिल्म के ट्रेलर के अंत में मेकर्स ने अजय देवगन को दिखाया था, जिसके बाद से ही दर्शकों के अंदर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। आपको बता दें की हमारे हाथ एक ऐसी जानकारी लगी है, जिससे जानने के बाद आपका उत्साह तीन गुणा बढ़ जाने वाला है। असल में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने इस बात पर पक्की मुहर लगा दी है कि ‘सिम्बा’ के अंत में दर्शकों को Akshay Kumar भी देखने को मिलेंगे।

सूत्र के अनुसार, बीते दिनों से जो खबरें मीडिया में आ रही थीं कि Akshay Kumar फिल्म ‘सिम्बा’ में दिखाई देंगे, वो एक दम सही हैं। असल में अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर के लिए हाथ मिलाया है जिसमें खिलाड़ी कुमार एक पुलिसवाले के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म ‘सिम्बा’ में रोहित शेट्टी अपनी नई फिल्म के इसी किरदार को दर्शकों के सामने पेश करेंगे।

वही आपको बता दें की सिम्बा के बाद रोहित शेट्टी और Akshay Kumar साथ में काम करने जा रहे है। रोहित-अक्षय के अगले प्रोजेक्ट की बात की जाए तो उसका नाम ‘सूर्यवंशी’ होगा। फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार इंस्पेक्टर सूर्यवंशी के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग साल 2019 के अप्रैल महीने से शुरू होगी।

आपको बता दें Akshay Kumar और रोहित शेट्टी की अगली फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर शूट किया जाएगा। यह पहला मौका है जब रोहित और अक्की ने किसी प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है, जिस कारण दोनों शिकायत का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि अक्की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में अदाकारी करने के साथ-साथ, इसे प्रोड्यूस भी करेंगे। और इसके पीछे का कारण ये है की अक्षय इस फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर शूट करने की प्लानिंग कर रहे है। आप रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *