Zero Advance Booking : पहले दिन कई रिकार्डस अपने नाम कर सकती है शाहरुख खान की ‘जीरो’

शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के लिए साल 2018 के आखिरी दिन बड़े बम्पर बीत रहे है, फ़िल्म जीरो की एडवांस बुकिंग मंगलवार से शुरू हो चुकी है और एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट से बादशाह खान बेहद खुश है. बात दे, की करीब एक हफ्ते पहले ही कई ऑनलाइन साइट्स पर जीरो की बुकिंग शुरू हो गयी थी, और आपको बता दे कि जीरो को एडवांस बुकिंग के मामले में दिल्ली-Ncr से बड़ा ही ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.  इस रीजन में करीब 40-45% सीट्स की बुकिंग की खबर आ रही है, ये आंकड़ा वाकई शानदार है….. क्योंकि आखिरी 1 दिन में ये नंबर्स 2 गुना होकर 75-80% होने की उम्मीद है.
इसे के साथ मुम्बई में 30-35% सीट्स बुकिंग की खबर सामने आ रही है. हालांकि साउथ रीजन में जीरो की एडवांस बुकिंग के आंकड़े surprisengly काफी अच्छे है…. बंगलोर, हैदराबाद और कोलकाता में जीरो की एडवांस बुकिंग काफी जोर शोर से हो रही है.
जिसका मतलब ये है कि शाहरुख की जीरो को लेकर नार्थ में ही नही बल्कि साउथ में भी जबरदस्त curiosity है, वेसे आपको बता दे कि जीरो की एडवांस बुकिंग से खुश होकर किंग खान ने बीते दिन अपने फैंस को ट्वीट कर शुक्रिया अदा भी किया…. शाहरुख ने लिखा है….
Its really sweet and touching, how you all are booking tickets for zero…. in advance. Thankyou and hope you all enjoy the experience. Love you
भई अब तक एडवांस बुकिंग की जो रिपोर्ट है, उससे साफ है कि शाहरुख की जीरो ईस साल सबसे बड़े बॉक्स आफिस ओपनर की लिस्ट में भी शामिल हो सकती है, और सब कुछ ठीक रहा तो शाहरुख जीरो के साथ अपना ही पुराना बॉक्स आफिस collection रिकॉर्ड तोड़ सकते है. आपको बता दे कि शाहरुख खान की happy new year अब तक बॉक्स आफिस की सबसे बड़ी ओपनर रही है. इस फ़िल्म ने पहले दिन 44 करोड़ 97 lakhs का बिज़नेस किया था और पिछले 4 साल शाहरुख खुद अपना ये पुराना रिकॉर्ड नही तोड़ पाए है. तो उम्मीद करते है शाहरुख जीरो से धमाकेदार ओपनिंग करेगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *