
नई दिल्ली। हाल ही में कॉमेडी किंग Kapil Sharma ने कमबैक का ऐलान किया कि वह फिर से अपने शो The Kapil Sharma Show को को नए रुप में आडियंस के सामने लेकर आएंगे। इसी बीच दर्शकों में इस शो को लेकर काफी उत्साह देखा गया और कपिल के फैंस शो की रिलीज डेट का इंतजार करने लगे। फिर खबरें आयी की कपिल अपनी बचपन की दोस्त गिन्नी से शादी के बाद अपनी जिंदगी की इस नई पारी शुरुवात करेंगे। और अब फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाले है।
बीते दिनों ही इस शो के दो टीजर सामने आए, जिसे देखने के बाद आडियंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रही है। TKSS (The Kapil Sharma Show) का सेकंड प्रोमो रिलीज़ किया जा चुका है, जिसे सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल से जारी किया गया है। इस प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा है कि कपिल पूरी तैयारी के साथ वापसी कर रहे हैं। इस शो के साथी कमीडियन कीकू शारदा ने इस प्रोमो को रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आखिर कपिल शर्मा एक साल से क्या कर रहे थे? जानिए, The Kapil Sharma Show में। शुरू हो रहा है 29 दिसम्बर से, हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे।’ इस प्रोमो एपिसोड में सारा अली खान और रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं। कपिल और कीकू की केमिस्ट्री एक बार हंसाने और लोटपोट कराने को तैयार दिख रही। दर्शकों और कपिल के फैन को इस शो के शुरू होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है।
सामने आए प्रोमो में कीकू शारदा Kapil Sharma की टांग खींचाई करते हुए नजर आ रहे है। दरअसल कीकू शो के मेहमान रणवीर सिंह और सारा अली खान से कहते हुए नजर आ रहे है कि वह 7 रंग के पनीर बनाते है। इस पर Kapil Sharma कहते है कि दरअसल ये पनीर सफेद रंग का ही बनाते है लेकिन दिन बीतने के साथ-साथ उसका रंग बदलता रहता है। कपिल की बात सुनकर कीकू कहते है कि पूरा देश जानना चाहता है कि आखिर कपिल एक साल तक कहां गायब थे? मैं आपको बताता हूं कि वो मेरे पनीर का रंग बदलते हुए देख रहे थे।
कीकू और कपिल की जुगलबंदी देखकर सारा और रणवीर के साथ-साथ रोहित शेट्टी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और इसी प्रोमो के साथ-साथ साफ हो चुका है कि Kapil Sharma इस बार पूरी तैयारी के साथ आडियंस के सामने आने वाले है। शो में Kapil Sharma के साथ कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, अली असगर, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, रोशेल रॉव सेक्विरा भी साथ में दिखाई देंगे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सलमान खान का एसके टीवी ही कपिल शर्मा के शो को प्रोड्यूस कर रहा है.