Bigg Boss 12 : सलमान के शो पर शाहरुख ने किया बऊआ बनके कॉल, रोमिल चौधरी की करदी टाँग खिचाई

Bigg Boss 12

नई दिल्ली। Bigg Boss 12 का फिनाले अब महज दो हफ्तों की दूरी पर है। ऐसे में इस शो के मेकर्स शो को और दिलचस्प बनाने में जुटें हुए है। इस बार का सीजन पहले के मुकाबलें दर्शकों को लुभाने में फिका रहा। कंटेस्टेंट के लड़ाई झगड़े भी शो की टी.आर.पी में कुछ कमाल नहीं दिखा सके। लेकिन इस हफ्ते Bigg Boss 12 की टी.आर.पी आसमान छुने वाली है। बता दें कि इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी स्पेशल होने वाला है क्योंकि इस बार शाहरुख खान इस शो में नजर आएंगे। शाहरुख सलमान के शो पर अपनी नई फिल्म जीरो का प्रमोशन करने वाले है। इस फिल्म में शाहरुख ने बऊआ सिंह नाम के एक बौने शख्स का किरदार अदा किया है।

Bigg Boss 12 के मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शाहरुख बऊआ सिंह विकेंड का वार पर कॉलर ऑफ द वीक बने नजर आएं। इस कॉल के दौरान जैसे ही सलमान शाहरुख से पूछते है कि आपको किस्से बात करनी है? तो इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख कहते है कि जब आप सामने हो तो किसी और से क्या ही बात करेंगे। इसके बाद शाहरुख रोमिल चौधरी की जमकर टांग खिंचाई करते है और उनसे उनकी हाईट पूछते है।

फिल्म जीरो में सलमान ने कैमियो किया है और फिल्म गाने ‘इश्कबाजी’ में उन्होंने शाहरुख के साथ खूब डांस किया है। बिग बॉस के सेट पर भी दोनों खान सुपरस्टार इसी गाने पर थिरकते हुए नजर आएंगे।

बात करे इस हफ्ते होने वाले नोमिनेशन की तो इस हफ्ते सोमी खान, रोहित सुचांती और करणवीर बोहरा घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। बता दें कि फिनाले से चंद दिन पहले ही रोहित को इस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि फिनाले की दौड़ में अब कौन-कौन शामिल होगा? वैसे आप बिग बॉस के नए एपिसोड को देखने के लिए कितने उत्सुक है? कमेंटबॉक्स में जरुर बताइएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *