
नई दिल्ली। बॉलीवुड भाईजान Salman Khan की अगली फिल्म भारत की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है। डायरेक्टर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही ये फ़िल्म साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीस होगी। वैसे तो बॉलीवुड के इस टाइगर खान से बॉक्स आफिस पर भिड़ने की कोई जरूरत नही करता। लेकिन इस बार सरहद पर से Salman Khan को चुनौती मिल गयी है। अगर आप सोच रहे हैं कि ईद के मौके पर भाईजान के साथ भिड़ने की कौन सोच रहा है, तो बता दें वो कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान हैं।
अगर आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा है कि एक पाकिस्तानी फिल्म से Salman Khan की ‘भारत’ को क्या खतरा है? तो बता दें भाईजान की फिल्म को फवाद की फ़िल्म से भले ही हिंदुस्तान में कोई नुकसान नही है, लेकिन सलमान की ‘भारत’ को वर्ल्ड वाइड बॉक्स आफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दे, सलमान की फिल्में पाकिस्तान में भी खूब देखी जाती हैं। ऐसे में अगर ईद जैसे मौके पर पाकिस्तान खुद अपनी एक बिग बजट फिल्म रिलीज करेगा तो Salman Khan की फ़िल्म को नुकसान हो सकता है। खास करके मिडिल ईस्ट में जहां फवाद खान के लाखों चाहने वाले रहते हैं।
Salman Khan versus Fawad Khan… Pakistan is all set to release its most ambitious film #MaulaJatt on #Eid2019 *in their country* and Overseas… Salman’s #Bharat is also confirmed for #Eid2019, so it will be Khan vs Khan at Pakistan BO… #TheLegendOfMaulaJatt pic.twitter.com/F2wt9eEeO2
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 12, 2018
हाल ही में ‘द लीजेंड ऑफ मौका जट्ट’ की रिलीस डेट सामने आने के बाद खुद ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने जानकारी देकर बताया कि फवाद खान की ये फ़िल्म सलमान की भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। तरन ने ट्वीट करके लिखा है, ‘अगले साल पर सलमान खान और फवाद खान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। पाकिस्तान अगली ईद पर द लेजेंड ऑफ मौला जटट् नाम की फिल्म रिलीज करेगा और इधर भाईजान भी ईद पर अपनी नई फिल्म भारत रिलीज करने का ऐलान कर चुके हैं। इसका मतलब साफ है कि अगले साल ईद पर खान बनाम खान होगा।’
अब इस खान बनाम खान की लड़ाई में जीत किसकी होगी, ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा।