Gali Gali Song Review : मौनी रॉय का कातिलाना अंदाज और नेहा कक्कड़ की आवाज ने फैंस को बनाया दिवाना

Gali Gali

नई दिल्ली।  छोटे पर्दे से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली मौनी रॉय के सितारे सातवें आसमान पर है। हाल ही में उनको अक्षय कुमार की गोल्ड में शानदार एक्टिंग करते हुए देखा गया। और आज उनका नया गाना Gali Gali का आइटम नंबर रिलीज हो है। इसमें मौनी सिजलिंग मूव्स करती हुई दिखाई दी। पिछले काफी समय से मौनी के फैन्स इस गाने का इंतजार कर रहे थे। गाने ने रिलीस के साथ ही आड़ियंस को अपना दिवाना बना दिया है। ‘गली गली’ गाने में मौनी रॉय का कातिलाना अंदाज और सिजलिंग मूव्स देख आप करीना कपूर और सनी लियोनी को भूल जाएंगे।

मौनी के ये कातिलाना अदायें सोशल मिडिया पर उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रही हैं। बता दें, पिछले दिनों Gali Gali गाने की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव में हुई थी। तब से ही यह गाना खासा सुर्खियों में बना हुआ है। रिलीज हुए Gali Gali गाने में आप देख सकते हैं की मौनी तीन अलग-अलग लुक में नजर आ रही है। इस गाने में मौनी के अलावा कन्नड़ सुपरस्टार यश कुमार भी दिखाई दे रहे है। मौनी के साथ यश कुमार भी गली गली आइटम नंबर पर मटकते नजर आ रहे है।

गाना देखने के बाद आपको समझ में आ ही गया होगा की रिलीज हुआ Gali Gali गाना पार्टी ट्रैक है। मिली जानकरी के मुताबिक, इस आइटम नंबर को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है। यह गाना साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘त्रिदेव’ का है। उस समय में भी इस गाने ने दर्शकों के बीच खूब धूम मचाई थी। इस गाने को जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी पर फिल्माया गया था। कन्नड़ सुपरस्टार यश कुमार की यह अपकमिंग फिल्म केजीएफ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। खबर के मुताबिक, इस फिल्म को कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। सैंडलवुड सिनेमा की ये फिल्म बॉॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को कड़ी टक्कर देगी। यश कुमार की ये फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज के लिए पुरी तरह से तैयार है। आप इस धमाकेदार फिल्म को देखने के लिए कितने एक्साईटेड है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *