
नई दिल्ली। करण जौहर के डॉयरेक्शन में बनने वाली मल्टी स्टारर फिल्म TAKHT को लेकर चर्चाओं को बाजार बेहद गर्म है। करन की इस फिल्म के ऐलान के साथ ही दर्शकों में इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट देखी जा सकती है। फिल्म की स्टारकास्ट में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर लीड रोल में होंगे। करन ने बताया था की ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी और ये फिल्म मुगल काल की कहानी पर आधारित होगी। अब इस फिल्म को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं है।
खबरों की मानें तो फिल्म TAKHT में अनिल कपूर मुगल बादशाह शाहजहां का किरदार निभाने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अनिल कपूर को अपना वजन भी बढ़ाना होगा जिसकी तैयारियां वो अभी से शुरू कर चुके हैं। न्यूज पोर्ट्ल डीएनए की एक रिपोर्ट् की मानें तो, ‘अनिल अपने किरदार के लिए काफी वजन बढ़ाएंगे, वो अभी काफी फिट और पतले हैं लेकिन अगले साल तक फिल्म के फ्लोर पर जाने से पहले तक वो एक अलग डाइट फॉलो करेंगे और अपना वजन कुछ किलो बढ़ाएंगे। ये एक दिलचस्प बात होगी क्योंकि अनिल कपूरने हमेशा ही फैंस से लेकर सभी को फिटनेस का पाठ पढ़ाया है और खुद भी फिट है।
हाल ही में अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म TAKHT की कहानी ‘कभी खुशी कभी गम’ की तरह होगी, लेकिन ये मुगलकाल की कहानी कहेगी। उन्होंने बताया था कि ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो राजनीति से भरपूर होगी। अनिल कपूर ने बताया था, ‘यह युद्ध के लिए खड़े दो भाइयों की कहानी है और तथ्यों पर आधारित है… यह मुगलकाल की ‘के3जी (कभी खुशी कभी गम)’ की तरह है। लेकिन यह उससे ज्यादा बड़ी है इसमें और अधिक विश्वासघात है। ये अदालत की राजनीति से उथल-पुथल भरी है। फिलहाल आप अनिल को इस नए रुप में देखने के लिए एक्साइटेड है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।