
नई दिल्ली। एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘चीट इंडिया’ (Cheat India) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इमरान (Emraan Hashmi) के फैंस लंबे समय से अपने इस स्टार को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार इस फिल्म के जरिए वह एक बार फिर अपनी धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. फिल्म सामने आए ट्रेलर में इमरान एक बार फिर मजेदार अंदाज में दिख रहे हैं.
इमरान इस फिल्म में राकेश सिंह का किरदार कर रहे हैं, जो पैसे लेकर परीक्षाओं में अमीर स्टूडेंट्स को पास कराने के लिए उनकी जगह होशियार स्टूडेंट्स को एग्जाम देने भेजते हैं. दरअसल यह फिल्म शिक्षा के क्षेत्र में चीटिंग और गलत तरीके से परीक्षा देने जैसे विषय पर बनाई गई है. ट्रेलर के एक डायलॉग में इमरान कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘मुझे हीरो बनने की बिलकुल इच्छा नहीं है, विलेन बनने का टाइम नहीं है, खिलाड़ी हूं बस खेल रहा हूं..’
फिल्म Cheat India का ट्रेलर बताता है कि इसमें आपको एग्जाम पेपर में होने वाली चीटिंग की सच्चाई तो देखने को मिलेगी ही, साथ ही साथ यह भी पता चलेगा कि कैसे सिस्टम के लोग इससे जुड़े रहते हैं और बच्चों का भविष्य बर्बाद करते हैं।
फिल्म ‘Cheat India ’ के ट्रेलर की सबसे खास बात यह है कि ये आपको इस सोच के साथ छोड़ जाता है कि इमरान हाशमी इसमें खलनायक हैं या फिर हीरो ? क्योंकि जहां शुरूआत में वो बच्चों को गलत काम करने के लिए उकसाते नजर आते हैं तो वहीं दूसरे भाग में वो अदालत में खड़े होकर कहते हैं कि, ‘अगर मैंने अमीर बच्चों की जेब से निलाककर गरीब बच्चों की जेब में डाला है तो क्या गलत किया है।’
हालांकि गलत काम को कितनी बार भी सही ठहराया जाए, वो सही नहीं हो जाता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इमरान हाशमी को उनके गलत कामों की क्या सजा मिलेगी ? वैसे आपको फिल्म ‘चीट इंडिया’ का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।