
नई दिल्ली। एक बार फिर से होगा करण और अर्जुन का मिलन। बिग बॉस के सेटपर फिर एक साथ नजर आएंगे शाहरुख खान और सलमान खान। बिग बॉस अपने फाइनल राउंड में पहुंचचुका है, लेकिन शो को इस बार अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है। अभी तकभले ही बिग बॉस की टीआरपी लो रही हो, लेकिन इसवीकेंड के वार बिग बॉस की टीआरपी आसमान छूने वाली है। क्योंकि सलमान खान और शाहरुखखान एक साथ एक सेट पर जो नजर आने वाले हैं।
फिलहाल शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो के प्रमोशन में बिजी है, और इसी फिल्म प्रमोशन के दौरान वे सलमान खान के शो बिग बॉस में आने वाले हैं। बता दें, सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म जीरो में स्पेशल अपीयरेंस में भी किया है। हाल ही में फिल्म का गाना इश्कबाजी रिलीज हुआ, जिसमें सलमान और शाहरुख खुब धमाल मचाते हुए नजर आ रहे है। दोनों का ये गाना सोशल मीडिया पर खुब पसंद किया जा रहा है।
और अब बिग बॉस मेकर्स ने इस विकेंड के वार का प्रोमो रिलीज कर दिया है। इस प्रोमो में सलमान और शाहरुख इश्कबाजी वाली मस्ती करते हुए दिख रहे है। जहा बउआ बने शाहरुख सलमान को चुमते दिखे। फैंस को इस इपिसोड का बेसब्री से इंतजार है। जहां उनके पसंदीदा खान एक साथ नजर आएंगे। बिग बॉस 12 का ये इपिसोड 15-16 दिसंबर को टेलीकास्ट किया जाएगा।
इससे पहले सलमान और शाहरुख दस का दम सीजन 2 के फाईनल इपिसोड में भी एक साथ छोटे पर्दे पर नजर आए थे, जहा दोनो ने जमकर मस्ती की थी…. फिल्म जीरो में शाहरुख खान के साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा रोमांस करती नजर आएंगी। आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल आप शाहरुख सलमान को साथ देखने के लिए कितने एक्साइटिड है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं।