
सर्दियों ने दिल्ली शहर में दस्तक दे दी हैं। ऐसे में ठंड से खुद को बचाने के साथ-साथ स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखना भी जरूरी है। इस मौसम में खासतौर पर गर्ल्स के लिए फैशनेबल ड्रेसेज के काफी ऑप्शन रहते हैं। वैसे तो दिल्ली के जनपथ मार्केट में हमेशा ही रौनक लगी रहती है, लेकिन हल्की ठंड के साथ ही यहां गर्म कपड़ों की गर्माहट लोगों को अपनी ओर खींच लाती है। हर साल winter fashion के ट्रेंडी कपड़ों के लिए की शॉपिंग करने लोग यहां आते हैं। इस बार भी बाजार में आपके लिए काफी कुछ नया मौजूद है.
वैसे तो हर साल ठंड के मौसम में बाजार में जैकेट और ट्रेंच कोट छाए रहते हैं लेकिन इस बार क्रॉप्ड जैकेट ने इसकी जगह ले ली है। क्रॉप्ड जैकेट कई तरह के डिजाइन और फैब्रिक्स में बाजार में उपलब्ध है। इनमें ऊनी के साथ-साथ जींस की भी क्रॉप्ड जैकेट खूब बिक रही है। ये क्रॉप्ड जैकेट आपकी वेस्टलाइन तक होती है। क्रॉप्ड हूडी की भी काफी डिमांड है। क्रॉप्ड जैकेट की शुरूआती रेंज 200रुपये से 800 रुपये के बीच है।
अगर आप कुछ ट्रेंडी खरीदना चाहती हैं तो winter fashion में पॉन्चो स्टाइल के स्वेटर मिल जाएंगे। पॉन्चो स्वेटर नॉर्मल से लेकर रुएदार कई तरह की वुलन में आ रहे हैं। साथ ही इसमें सिंगल कलर से लेकर कई तरह के डिजाइन में मिल रहे हैं। ये देखने में जितने स्टाइलिश लगते हैं, उतने ही अच्छे कलर भी इसमें मौजूद हैं। बाजार में मौजूद पॉन्चो स्वेटर की कीमत 450 से लेकर 500 रुपये तक है। इसके अलावा अगर आप वुलन में कुछ और चाहते हैं, तो लॉन्ग स्वेटर की भी कई वैरायटी मिल रही हैं।
पिछले काफी टाइम से सर्दियों में लॉन्ग साइज की विंटर ड्रेस का क्रेज काफी बढ़ा है। अगर आपको भी लॉन्ग में कुछ ट्रेंडी पहनने का मन हो तो आप श्रग ट्राई कर सकती हैं। फिर चाहे आप सूट पहन रही हों या फिर जींस श्रग आपके लुक पर खूब जचेगा।