Koffee With Karan Season 6 : श्रीदेवी की मृत्यु पर अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर ने कहा, एक-दुसरे के करीब आया परिवार

Koffee With Karan Season 6

बीती रात  करण जौहर के मशहूर शो Koffee With Karan Season 6 पर अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर मेहमान बनकर पहुंचे थे, जहां दोनों ने करण के शो पर खुब मस्ती की और एक दुसरे की पोल भी खोली। करण जौहर ने बीते एपिसोड की शुरूआत श्रीदेवी की मृत्यु की बात से की और उसके बाद बोनी कपूर के चारों बच्चों के बीच बदले रिश्तों के साथ की और जानने की कोशिश की कि अदाकारा की मृत्यु के बाद चारों की जिंदगी में क्या बदलाव आया है।

सवाल का जवाब देते हुए अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर ने बताया, ‘इस हादसे के बाद हम सभी लोग एक-दूसरे के करीब आए हैं। हमें नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ और क्यों हुआ लेकिन यह अच्छा है।’ जाह्नवी कपूर ने बात को आगे बढ़ाते हुए बताया, ‘जिस वक्त हमें खबर मिली, उस वक्त हमें किसी की जरूरत थी। अर्जुन भइया और अंशुला दीदी ने उस वक्त हमारा काफी ख्याल रखा।’ अर्जुन कपूर ने श्रीदेवी की मृत्यु पर बात करते हुए बताया, ‘जिस समय मुझे यह खबर मिली, मैं दंग रह गया। मैंने इसके बाद तुरंत ही अंशुला को कॉल लगाया और पूछा कि हमें क्या करना चाहिए ? अंशुला ने मुझसे तुरंत पूछा कि जाह्नवी और खुशी कहां हैं ? वो जानती थी कि ऐसे समय में इन दोनों के दिलों पर क्या गुजर रही होगी। मैंने उस समय जो भी किया वो कोई भी अच्छा बेटा अपने पिता के लिए करता। उस समय मेरे दिमाग में यह ख्याल भी नहीं आ रहा था कि मुझे ऐसा करना चाहिए या नहीं ? मैं खुद ऐसे हादसे का शिकार हो चुका था तो मुझे पता था कि जाह्नवी और खुशी के ऊपर पहाड़ टूटा है।

हालांकि मैं जाह्नवी की तारीफ करना चाहूंगा कि उसने अपने आप को काफी अच्छे से संभाला। धड़क भी उसी समय रिलीज होने वाली थी और वो जानती थी कि उससे उसकी मां से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। जाह्नवी ने न केवल मीडिया के हर सवाल का जवाब दिया और पर्सनल लाइफ से प्रोफेशनल लाइफ को दूर रखा।’

बता दें श्रीदेवी की मृत्यु के बाद अर्जुन अपने परिवार के लिए एक मजबूत स्तम्भ की तरह साबित हुए हैं। उन्होंने न केवल अपने पिता बोनी कपूर का सहारा दिया बल्कि अपनी बहन अंशुला के साथ मिलकर जाह्नवी और खुशी का भी पूरा ख्याल रखा। अर्जुन और जाह्नवी ने ‘Koffee With Karan Season 6 पर यह खुलासा भी किया कि खुशी घर में सबकी लाडली है। यहां तक कि पिता बोनी कपूर भी खुशी को ही सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उसके सामने वो अपने बाकी तीनों बच्चों को भूल जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *