
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर ‘2.0’ सिनेमाघरों में रिलीज होने की कगार पर खड़ी है और ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करना शुरू कर देगी। हाल ही खबरों की माने तो फिल्म ने 490 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह पूरे चरम पर है और कई लोग अभी से ‘2.0’ के सीक्वल की बातें करने लगे हैं। हालांकि इस मामले में फिल्म के निर्देशक शंकर का कुछ और ही मानना है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि डायरेक्टर शंकर ने ‘2.0’ के सीक्वल पर चर्चा करते हुए बताया है कि वो अभी इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार, ‘डायरेक्टर शंकर 2.0 के सीक्वल के बारे में नहीं सोच रहे हैं। शंकर ने बताया है कि 2.0 का सीक्वल केवल एक ही शर्त पर बन सकता है और वो शर्त है कि इसमें रजनीकांत होने चाहिए। अगर वो 2.0 के सीक्वल के लिए अच्छी स्क्रिप्ट तैयार कर लेते हैं और रजनीकांत उसमें काम करने के लिए हामी भर देते हैं तो जरूर ही यह फिल्म शुरू हो सकती है।
Dir @shankarshanmugh is not ruling out a sequel to #2Point0
He says any sequel is possible only if #Superstar @rajinikanth is part of it..
If he can come with a right script, then #3Point0 is definitely possible..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 26, 2018
आपको बता दें लगभग 600 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई ‘2.0’ ने अपनी रिलीज से पहले ही 490 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है। फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा एमी जैकसन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। डायरेक्टर शंकर की फिल्म ‘2.0’ भारतीय सिनेमा की सबसे मंहगी फिल्म होने के साथ-साथ, सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पाने वाली फिल्म भी बन गई है। बताया जा रहा है कि ‘2.0’ को ग्लोबली 10000 स्क्रीन के साथ रिकॉर्ड रिलीज दिलाई जा रही है। इस फिल्म ने अभी तक कई सारे रिकार्ड तोड़े और बनाए है, यहा तक बहुत ही कम भारतीय फिल्मों को दुनियाभर में 9000 से ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं।