
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अगले हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म ‘2.0’ के जरिए दर्शकों के सामने होंगे। जब से फिल्म ‘2.0’ की घोषणा हुई हैं तब से ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब फिल्म ‘2.0’ के नाम एक कीर्तिमान जुड़ गया हैं। जी हां, दर्शकों को ये जानकर हैरानी होगी की फिल्म ‘2.0’ ने रिलीज होने से पहले ही 490 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली हैं।
मिली जानकारियों के मुताबिक, फिल्म ‘2.0’ अब तक की सबसे ज्यादा बजेट वाली और महंगी भारतीय फिल्म है। पहले खबर थी की इस फिल्म की लागत में 400 से 500 करोड़ खर्च हुए है। लेकिन जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज इवेंट था तब फिल्म के हीरो सुपरस्टार रजनीकांत ने इस फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा की फिल्म का कुल बजट 550 से 600 करोड़ हैं। लेकिन अक्षय कुमार और रजनीकांत के फैन्स को यह बताना जरुरी है की फिल्म ने अपनी लागत की आधी से ज्यादा कमाई रिलीज के पहले ही वसूल कर ली हैं।
फिल्म ‘2.0’ की प्री बुकिंग पिछले कुछ दिनों पहले ही शुरु कर दी गई हैं। तमिल वर्जन के लिए अब तक 120 करोड़ की बुकिंग होने की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया के जरिए खुद एनालिस्ट रमेशा बाला ने इसकी जानकारी दर्शकों को दी थी। प्री बुकिंग ही नहीं बल्कि फिल्म ने अपनी डिजीटल और अन्य राइट्स से भी बड़ी रकम अपने नाम कर ली हैं। पिछले दोनों आई खबर के अनुसार, फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स से फिल्म को 370 करोड़ का कलेक्शन हुआ हैं।
बात दें, डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन यानी हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में ये फिल्म 60 करोड़ रुपए में बिकी हैं। तो वहीँ लाइका प्रोडक्शन्स ने इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ में बेचे है। और तो और फिल्म के प्रोड्यूर्स ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, नॉर्दन बेल्ट और केरल में डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स को भी करोड़ो में बेचा हैं। लेकिन अभी तक फिल्म ‘2.0’ के प्रोड्यूर्स ने तमिलनाडु और ओवरसीज क्षेत्रों के राइट्स अपने पास रखे है। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है की रिलीज से पहले ही फिल्म की कमाई 600 करोड़ के लगभग हो सकती है