
नई दिल्ली। Shah Rukh Khan इन दिनो अपनी अगली फिल्म ज़ीरो के प्रमोशन में लग गए हैं, जो रिलीज के लिए तैयार है। इसी के साथ दर्शक उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में जानने को लेकर उत्सुक है। हाल ही में मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक Sanjay Leela Bhansali अपनी अगली फिल्म में Shah Rukh Khan और Salman Khan को कास्ट करने जा रहे है। ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा होगी, जिसमें दोनो कलाकार पहले दोस्त बाद में दुश्मन बन जाएगें। खबर है, की ये फिल्म साल 2019 के मध्य तक शुरु हो जाएगी।
इस खबर के बाद से Shah Rukh Khan से हर इवेंट में बस यही सवाल पूछा जा रहा है – क्या वाकई वो Salman Khan के साथ Sanjay Leela Bhansali की अगली फिल्म कर रहे हैं। अब शाहरूख ने आखिरकार इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ डाली है और साथ ही Sanjay Leela Bhansali की तारीफों के पुल भी बांधे। शाहरूख ने कहा – “Sanjay Leela Bhansali बेहतरीन डायरेक्टर हैं और शानदार कहानियां बनाते हैं। वो अपनी हर फिल्म की कहानी मुझे सुनाते हैं लेकिन अभी तक ये सलमान के साथ वाली फिल्म की कहानी उन्होंने मुझे सुनाई नहीं है। मैं फिलहाल एक ही फिल्म कर रहा हूं और वो है महेश मथई की अगली फिल्म (राकेश शर्मा बायोपिक) ।”
वहीं कुछ समय पहले, Salman Khan ने भी संजय लीला भंसाली की फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि मुझे तो उनके साथ काम करना है। मैं फोन लगा रहा हूं पर वो फोन उठाते ही नहीं हैं। आपको कहीं मिले तो कहिएगा कि मेरा फोन तो उठाएं।
शाहरुख-सलमान के जवाब से फिलहाल तो ये जाहिर है की संजय ने अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर दोनो से बाते नही की है और ये महज एक अफवाह भी हो सकती है। लेकिन ऐसा होता है तो फैन्स की खुशी सांतवे आसमान पर होगी। आप इन दोनो को साथ देखने के लिए कितनें उत्साहित है, हमें कमेंट कर जरुर बताए।