Google के इस नए फिचर से करे वाई-फाई बिना भी अपने स्मार्टफोन का डाटा बैकअप

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल ड्राइव पर मैनुअल बैकअप करने के लिए जल्द ही Google एक फीचर लेकर आना वाला है। इसके लिए यूजर्स को वाई-फाई कनेक्टिविटी की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। इसे सामान्य तौर पर पुराने एंड्रायड डिवाइसों में डेटा बैकअप के लिए अनुशंसित किया जाता है। Google की रिपोर्ट में बताया गया कि पहले बैकअप के लिए स्मार्टफोन का वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा होना और चार्जिंग मोड में रहना जरूरी थी। इसके कारण अगर हैंडसेट में चार्ज नहीं होने या वाई-फाई से कनेक्ट नहीं होने जैसी खराबी आ जाती थी, तो Google ड्राइव पर डेटा का बैकअप नहीं लिया जा सकता था। लेकिन Google के नए फीचर की मदद से मोबाइल नेटवर्क के जरिए ही डाटा बैकअप किया जा सकेगा।

इस फीचर को सबसे पहले ट्विटर यूजर एलेक्स क्रूगर ने देखा है। एलेक्स क्रूगर ने ट्वीट कर बताया कि बताया कि हर एंड्रॉइड डिवाइस पर बैकअप नाओ का विकल्प या बटन दिया जाएगा। यह फीचर धीरे-धीरे दिखना शुरु हो रहा है। आपको बता दें कि यह फीचर एंड्राइड मार्शमैलो पर काम कर रहे स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया गया है। यह फीचर वाई-फाई के बजाय मोबाइल नेटवर्क पर काम करेगा। यानि यूजर्स मोबाइल नेटवर्क के जरिए फोन का डाटा बैकअप ले पाएंगे। फिलहाल यह फीचर Pixel 2 और पुराने Droid Turbo स्मार्टफोन जो एंड्रॉइड मार्शमैलो पर काम करेगा उपलब्ध है।

जानें कैसे लें मैनुअल डाटा बैकअप:

  • इसके लिए सबसे पहले एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
  • इसके बाद Google पर टैप कर बैकअप पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Back up to Google Drive पर टैप करन होगा।
  • ऐसा करने से आपके फोन की ऐप्स और डाटा फोन में सेव हो जाएगा।

इस फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। यह फीचर उन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जो एंड्रॉइड मार्शमैलो या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *