चीनी न्यूज एजेंसी Xinhua ने न्यूज पढ़ने के लिए तैयार किए रोबोट एंकर्स, 24 घण्टे पढ़ सकते है न्यूज

Robot Anchors

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन हमेशा से अपने अविष्कारो के लिए पहचाना जाता है और इस बार चीन के  एक और अविष्कार ने मीडिया जगत में हलचल पैदा कर दी है। Artificial Intelligence विश्व में अपने पैर पसार रहा है। इसी क्रम में चीन ने एक Artificial Intelligence से लैस Robot Anchors तैयार किया है। टीवी पर न्यूज पढ़ने वाला एंकर असली या नकली इसे पहचान पाना बेहद ही मुश्किल है। आपको बता दें कि चीन की एक सरकारी न्यूज एजेंसी Xinhua ने रोबोट एंकर से न्यूज पढ़वाना शुरू कर दिया है। चीन के टीवी चैनलों पर AI आधारित दो एंकर्स ने न्यूज बुलेटिन पढ़ा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Xinhua ने दो Robot Anchors को हायर किया है। इसमें से एक इंग्लिश और दूसरा चीनी भाषा में न्यूज पढ़ता है। Xinhua पर ऑन एयर किए गए न्यूज बुलेटिन में Robot Anchors ने पहले इंग्लिश में न्यूज पढ़ी। शिन्हुआ ने बताया है कि ये रोबोट्स उनकी रिपोर्टिंग टीम का हिस्सा बन चुके हैं। ये Robot Anchors बाकि के एंकर्स की तरह ही काम करेंगे। दोनो ही रोबोट्स 24 घण्टो के लिए न्यूज पढ़ सकते है।

Xinhua ने गार्जियन अखबार को बताया कि चीनी सर्च इंजन सोगोऊ के साथ मिलकर हमने ये रोबोट्स डेवलप किए हैं. इन Robot Anchors को आवाज, फेस एक्सप्रेशन और एंकर के बाकी कामों की ट्रेनिंग दी गई है. ये इंसान की तरह ही समाचार पढ़ेंगे और बात करेंगे. Xinhua ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें इंसान की तरह दिखता रोबोट एंकर समाचार पढ़ रहा है. इसे पहली बार देखकर लोग समझ ही नहीं पाए कि समाचार कोई इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट पढ़ रहा है. चीन का यह अविष्कार सफल रहा तो आगामी समय में बहुत सारे एंकर्स की नौकरी खतरे में पड़ सकती है

Xinhua ने यह भी बताया कि इन Robot Anchors को उनकी एजेंसी और चीन के सर्च सोगोऊ ने डेवलप किया है। इन्हें एंकर्स की आवाज, फेस एक्सप्रेशन जैसे बाकि के गुण सिखाए गए हैं। ये रोबोट्स बिल्कुल एंकर्स की तरह ही बात करते हैँ। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इन रोबोट्स को खासतौर से ब्रेकिंग न्यूज समय से देने के लिए तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *