
फिल्म : Thugs Of Hindostan
फिल्म की स्टारकास्ट : अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ, फातिमा सना शेख
डायरेक्शन : विजय कृष्णा आचार्य
कहानी-
Thugs Of Hindostan में 1795 की कहानी को दिखाया गया है जब ईस्ट इंडिया कंपनी अपना कारोबार करने के लिए भारत आती है। लेकिन इस बहाने वे यहां के लोगों पर राज करने लगते हैं, कुछ लोगों को यह गुलामी मंजूर नहीं थी। जिसके बाद वे अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं। फिल्म में आजाद (अमिताभ बच्चन) और मिर्जा साहब (रोनित रॉय) ठगों के सरदार हैं। उस समय रौनकपुर नाम की रियासत के राजा मिर्जा साहब (रॉनित रॉय) अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकते हैं लेकिन अंग्रेजों को उनके बारे में पता चल जाता है और वो मिर्जा साहब के किले पर धाबा बोल देते हैं और उनकी बेटी जफीरा (फातिमा सना शेख) को आजाद किसी तरह बचा लेता है। आजाद इन अंग्रेजों से अपने प्रदेश को बचाने के लिए हर कोशिश करता है जिससे अंग्रेज काफी परेशान होते हैं और वह फिरंगी मल्लाह (आमिर खान) को लेकर आते हैं। फिरंगी शकल से हिन्दुस्तानी है लेकिन अंदर से पूरा अंग्रेज, वह पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है। अब अंग्रेज कैसे फिरंगी की मदद से आजाद और उनके साथियों पर काबू करते हैं ये जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा।
अभिनय
परदे पर केवल अमिताभ बच्चन की ही अदाकारी आपके जिगर को करार देती है। खुदाबख्श के किरदार में वो Thugs Of Hindostan के असली हीरो लगते हैं। आमिर खान की बात की जाए तो इस बार वो प्रभावित करने में नाकामयाब रहे हैं। फिरंगी मल्लाह के रूप में वो दर्शकों के हंसाने की कोशिश करते हैं लेकिन उनकी मसखरी लोगों को पसंद नहीं आती है। फातिमा सना शेख के पास ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के रूप में एक बड़ा मौका था, जिसे भुनाने में वो नाकामयाब रही हैं। फिल्म में उनको कई प्रभावी सीन्स दिए गए हैं, जिन्हें वो ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाती हैं। कटरीना कैफ के बारे में ज्यादा बात करना बेईमानी होगा। असल में उनके पास ‘Thugs Of Hindostan’ में कुछ करने को खास था ही नहीं। 2 गानों और 3 सीन्स में कटरीना लोगों का मनोरंजन करती हैं
निर्देशन
फिल्म का डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है, जो यशराज बैनर के लिए बिग बजट फिल्में बनाते आ रहे हैं। फिल्म ‘Thugs Of Hindostan’ का स्क्रीनप्ले इतना खराब है कि आप उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं। साथ ही फिल्म की लम्बाई को विजय ने इतना बड़ा क्यों रखा है, यह केवल वही बता सकते हैं। फिल्म के ट्रेलर से लोगों को इसके एक्शन को लेकर जो उम्मीदें थी इसमें धड़कने रोक देने वाले एक्शन सीक्वेंस मिलेंगे, उसमें फिल्म असफल साबित होती है।
रिव्यू
फिल्म ‘Thugs Of Hindostan’ के लिए अगर आप देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे केवल अमिताभ बच्चन की अदाकारी और खूबसूरत सेट्स के लिए देखने जाइए। अगर आप फिल्म से बहुत सारी उम्मीदें पालकर सिनेमाघरों में घुसेंगे तो केवल निराश ही होंगे।