
फैशन जगत में Denim का ट्रैंड काफी जोरो पर है। जींस और जैकेट से लेकर शर्ट, शॉर्टस और लड़कियों की कुर्ती तक Denim में आने लगी है। लेकिन अब डैनिम केवल कपड़ों तक ही सीमित नहीं रह गई है। बल्कि डैनिम एक्सेसरीज को भी लड़कियों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
शॉफ्ट और स्ट्रैचेबल फॉर्मेट में आने वाले डैनिम ने तो शर्ट, बैग, हेयरपिन लेकर ईयररिंग्स तक में अपनी जगह बना ली है। अब आप अपने वार्डरोब में डैनिम जींस और जैकेट के साथ डैनिम एक्सेसरीज को भी जगह दे सकते हैं। ये Denim एक्सेसरीज आपको स्टाइलिश, कूल और डिफरैंट लुक पाने में मदद कर सकती हैं। इतना ही नहीं, इन्हें बनाना इतना आसान है कि, आप खुद अपनी क्रिएटीविटी का इस्तेमाल कर इन्हें बना सकते हैं। कुछ इस तरह की हैं ये डैनिम एक्सेसरीज-
- डैनिम बॉबी पिन
इसे बनाने के लिए साधारण बॉबी पिन लेकर उस पर पुरानी डैनिम जींस के लूप काट कर लगा दें। मैचिंग परिधानों के साथ यह डैनिम बॉबी पिन बहुत अच्छे लगेंगे।
- डैनिम क्रॉप शर्ट
इन दिनों सॉफ्ट Denim फैब्रिक से बनी क्रॉप शर्ट काफी ट्रैंड में है। जिन्हें लड़कियां बेहद पसंद कर रही हैं। इन पर स्टार या दूसरी तरह का एक समान प्रिंट होता है, और इनकी स्लीव्स थ्री-फोर्थ लंबाई की होती है। आप इस तरह की क्रॉप शर्ट को किसी भी डैनिम जींस के साथ आसानी से कैरी कर सकती है।
- डैनिम हूप ईयररिंग्स
आप डैनिम के साथ एक और एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। किसी चौड़ी ईयररिंग्स पर इस फैब्रिक को हाई लाइट करें। इसे अपना फैशन स्टेटमेंट बनाएं, इस तरह के हूप ईयररिंग्स हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं।
- डैनिम जिम बैग डैनिम जिम बैग आपके स्टाइल को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। इस तरह के छोटे बैग आप कॉलेज में भी ले जा सकती हैं। यदि आप क्लच या दूसरे छोटे हैंड बैग का इस्तेमाल करती हैं, तो उन्हें भी आप डैनिम में चुन सकती हैं।
- डैनिम बेरेंट हैट
इन गर्मियों में तो डैनिम के बेरेट हैट का कोई मुकाबला ही नहीं है। ये न केवल धूप से बच्चों को बचाता है, बल्कि उनके स्टाइल को भी बढ़ावा देता हैं।
- डैनिम रेनवियर
जैसे की हर जगह मॉनसून की शुरूआत हो चुकी है, तो आप डैनिम का लुक देने वाले बूट्स और छाते भी इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि, इन रेनवियर में वाटरप्रूफिंग के लिए दूसरा फैब्रिक भी मिक्स होता है।