साजिद खान पर लगे आरोपों के बाद Akshay Kumar ने कैंसिल की ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग

Akshay kumar metoo

बॉलीवुड से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। हाल ही में Akshay Kumar इटली से अपनी छुट्टियां बिताकर मुंबई लौटे है। Akshay Kumar ने डायरेक्टर साजिद खान पर लगे सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों के बाद ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग कैंसिल कर दी है। Akshay Kumar ने यह फैसला ‘हाउसफुल 4’ में ही काम कर रहे नाना पाटेकर-तनुश्री दत्ता विवाद को देखते हुए भी लिया है।

Akshay Kumar  ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं बीती रात ही देश वापस लौटा हूँ और ये सब खबरें पढ़ना काफी निराशाजनक है। मैं हाउसफुल 4 के प्रोडयुसर से आगे की जाँच तक फिल्म की शुटिंग कैंसिल करने की अपील करता हूं। ये कुछ ऐसा है जिसपर कड़े से कड़े कदम की जरुरत है। मैं ऐसे किसी भी प्रमाणित दोषी के साथ काम करना नही चाहूगा, और जिस सब के साथ ये शोषण हुआ है, उनको सुना जाएगा और जो न्याय उनको मिलना चाहिए वो मिलेगा।

बता दें कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद एक्टर की भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया न देने को लेकर आलोचना हो रही थी। नाना पाटेकर और साजिद खान दोनों पर ही लगे आरोप काफी संगीन हैं।’ बता दें कि गुरुवार को अभिनेत्री रिचेल व्हाइट, असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा और जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय ने साजिद खान पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए। इन तीनों ने ही सार्वजनिक तौर पर अपनी कहानी बताई थी कि कैसे फिल्ममेकर के द्वारा उन्हें हैरेस किया गया है।

फिल्म की तकरीबन 70 फीसदी शूटिंग निपट चुकी है, लेकिन अब जैसे हालात बन रहे हैं उसे देखते हुए कहना मुश्किल है कि यह फिल्म पूरी भी होगी या फिर नहीं। फिल्म के लंदन और जैसलमेर शेड्यूल की शूटिंग हाल ही में पूरी भी कर ली गई है। ‘हाउसफुल 4’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि अब आगे इस फिल्म का क्या हाल होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *