
नई दिल्ली। जब से तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का केस दोबारा सुर्खियों में आया है, भारत में #MeToo मूवमेंट भी तेज रफ्तार पकड़ने लगा है। तनुश्री ने जिस बेबाकी से बिना डरे अपनी बाते रखी है, उससे दुसरे लोगो को भी हिम्मत मिली है। और अब तक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई नामी लोगों के नाम इस मुहिम में सामने आने लगे हैं और सबसे ज्यादा शॉकिंग नाम है आलोक नाथ का।
विंटा नंदा के आलोक नाथ पर रेप और मोलेस्टेशन के आरोपों के बाद उनका साथ देने के लिए एक्ट्रेस संध्या मृदुल आगे आईं थी। संध्या ने विंटा का साथ देते हुए आलोक नाथ पर करारा प्रहार करते हुए अपनी आपबीती सुनाई थी जो उन्हें रीमा लागू और आलोक नाथ के साथ एक टेलीफिल्म में काम करते वक्त झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ के सेट पर मौजूद रही एक महिला क्रू मेंबर ने भी अपनी पहचान जाहिर न करते हुए एक्टर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस कड़ी में एक्ट्रेस दीपिका अमीन का नाम जुड़ गया है।
दीपिका अमीन एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस रही हैं और उन्होंने भी विंटा और संध्या को सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर अपनी आपबीती जाहिर की है। दीपिका ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘फिल्म इंडस्ट्री में सभी को पता है कि आलोक नाथ एक धुत शराबी हैं जो महिलाओं का उत्पीड़न करता है। कई साल पहले एक टेली फिल्म के आउटडोर शूट के दौरान उसने मेरे कमरे में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी। वो महिलाओं के साथ जबरदस्ती करता है, शराब पीता है और फिर एक सीन क्रिएट करता है। पूरी यूनिट ने मेरा साथ दिया और ख्याल रखा था कि मैं सुरक्षित रहूं। #MeToo.
सुनने में आया है की आलोक नाथ इन इल्जामों को सरासर गलत बता रहे हों लेकिन एक के बाद एक उन पर महिलाओं के ये गंभीर आरोप कुछ और ही कहानी बयां करते हैं। फिलहाल हमें तो इंतजार है आलोक कब मीडीया में सामने आकर अपना पक्ष रखते है। आपकी इस सब पर क्या राय है हमें जरुर बताए…..