
‘Bigg Boss 12’ को एक महीना होने में महज एक हफ्ता बाकी है और अभी तक कोई भी ऐसा कंटेस्टेंट् नहीं है, जो मजबूत दावेदारी पेश करता नजर आया हो। अब Bigg Boss 12 को दिलचस्प बनाने के लिए खुद बिग बॉस ही आए दिन कोई ना कोई ट्विस्ट लाने की कोशिश में लगे हुए है।
बीते दिनों ही जब सदस्यों को नॉमिनेट करने की बारी आई तो Bigg Boss ने फरमान सुनाया कि बीते दिनों जेल भेजे जाने से पहले करणवीर, नेहा और श्रीसंथ से कहा गया था कि वह इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट भी होंगे। अब इनके अलावा इस हफ्ते किसी को भी नॉमिनेट नहीं किया जाएगा। ये सुनकर जहां कॉमनर्स की जोड़ी खुशी मना रही थी, वहीं नॉमिनेट हुए तीनों सेलीब्रिटी पर कुछ खास असर नहीं दिख रहा था।
बीते दिन ही हमारे खबरी ने बताया था कि अगर वोट के चलते किसी कंटेस्टेंट को बाहर किया जाएगा तो वह नेहा होगी। वहीं ऐसा भी सुनने में आ रहा था कि हो सकता है कि मेकर्स श्रीसंथ और करणवीर में से किसी एक को सीक्रेट रुम में भी भेज सकते है। बता दें कि सीक्रेट रुम में पहले से ही अनूप जलोटा मौजूद है।
और अब हमारे बिग बॉस खबरी ने जानकारी दी है कि इस शो से नेहा पेंडसे के जाने के चांस सबसे ज्यादा है…. क्योंकि उनकी तबियत भी ठीक नहीं है। इसी के साथ एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें नेहा अपने कपड़े पैक करती हुई दिख रही है।
अब नेहा, करणवीर और श्रीसंथ में से कौन इस गेम से बाहर जाएगा, ये तो आने वाले दिनों में पता चल जाएगा। बता दें कि इन तीनों में से किसी एक को इस सीजन के पहले मिड इविक्शन के दौरान घर भेजा जाएगा।