‘BIGG BOSS 12’ : सुरभी ने की सृष्टि से हाथापायी, क्या सुरभी को ‘बिग बॉस’ दिखाएंगे घर का रास्ता?

Bigg Boss 12

नई दिल्ली। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रावरशयिल शो ‘BIGG BOSS 12’ में आए दिन खूब हंगामा देखने को मिलता है, लेकिन फिर भी ये सीजन ज्यादा दर्शक बटोर पाने में सफल नही हो सका है। 16 सितंबर को शुरु हुए इस शो में बीते दिनों ही रोडीज फेम सुरभि राणा ने पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है।

ये बात किसी से भी नहीं छिपी है कि सुरभि के घर में एंट्री लेने के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच काफी गलतफहमियां बढ़ रही है। एक और सुरभि सभी के पास जा-जाकर कान भरती हुई नजर आती है तो कभी वह घर में छोटी सी लड़ाई को इतना बड़ा बना देती है कि इस शो को देखने का मन ही नहीं करता है।

खैर अभी तक सुरभि घर में एक दायरे में ही थी लेकिन लगता है कि वह घर में अब अपने दायरे को भी लांघने में नहीं झिझक रही है। बता दें कि ‘BIGG BOSS 12’ के घर में पहली बार फिजिकल फाइट हुई है। इस शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सुरभि बिग बॉस द्वारा दिए गए नए टास्क में सृष्टि के बाल नोच लेंगी।

लड़ाई-झगड़े इस शो में हर सीजन मे देखने को मिलते है। इससे पहले भी कई सीजन्स में इस तरह की बातें सामने आ चुकी है और कई बार तो कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर भी कर दिया गया है। बता दें कि जब सुरभि ने ऐसा किया तो सृष्टि काफी हैरान रह गई और काफी देर तक उन्हें समझ ही नहीं आया कि उनके साथ क्या हुआ है। बता दें कि सुरभि की इस हरकत से सभी घरवाले काफी नाराज दिखे और सभी ने बिग बॉस ने सुरभि को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। अब देखना होगा कि बिग बॉस घरवालों की बात सुनते है या नहीं। वैसे आपको क्या लगता है कि सुरभि को घर से बाहर का रास्ता दिखा जाएगा या नही हमें नीचे कमेंट कर जरुर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *