रिली़ज से पहले आमीर ने किया ‘Thugs Of Hindostan’ में ये बड़ा बदलाव

Thugs Of Hindostan

नई दिल्ली। फिल्म ‘Thugs Of Hindostan’ इस साल की सबसे बड़ी रिलीज है। इसमें बॉलीवुड के दो दिग्गज आमिर खान और अमिताभ बच्चन पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इन दोनों कलाकारों के अलावा फिल्म में फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी मुख्य भुमिकाओं में दिखेंगी।


सुनने में आ रहा है कि आमिर खान’Thugs Of Hindostan’ के फाइनल आउटपुट से खुश नहीं हैं। बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हआ है, जिसको दर्शको से मिली-जुली प्रतिक्रीयाएं मिली है। असल में जब फिल्म ‘Thugs Of Hindostan’ का ट्रेलर रिलीज हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके VFX वर्क का खूब मजाक उड़ाया। लोगों से मिले इस नेगेटिव रिएक्शन से आमिर खान थोड़े से डर गए हैं और उन्होंने मेकर्स से इसके VFX पर दोबारा काम करने को कहा है।

एक मिडीया रिपोर्ट के अनुसार, ‘आमिर खान लगातार दर्शकों से मिलने वाले रिएक्शन पर नजर बनाए हुए हैं। बीते दिनों फिल्म के ट्रेलर को जैसे ट्रोल किया गया, उससे वो थोड़े चिंतित हो उठे हैं। उन्होंने फिल्म के निर्माताओं ने इसके वीएफएक्स पर दोबारा काम करने को कहा है। उन्होंने टीम को निर्देश दिए हैं कि फिल्म की रिलीज से पहले जितनी भी बात संभल सकती है, उतनी संभाल ली जाए।’

सूत्र के अनुसार, ‘आखिरी समय पर पूरी फिल्म के VFX में बड़ा बदलाव करना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन फिल्म के महत्वपूर्ण सीन्स पर दोबारा काम किया जाएगा। निर्माता कोशिश करेंगे आमिर खान ने जो सुझाव दिए हैं दीवाली से पहले उन पर ज्यादा से ज्यादा काम किया जा सके। बता दें फिल्म ‘Thugs Of Hindostan’ का डायरेक्शन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *