‘Sui Dhaga’ Box Office Update: पहले दिन वरुण-अनुष्का की फिल्म ने की इतने करोड़ की ओपनिंग – पढ़े

Sui Dhaga FIRST DAY

नई दिल्ली। वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म ‘Sui Dhaga – मेड इन इंडिया’ को बॉक्स आॅफिस पर धमाकेदार शुरुआत मिली है। फिल्म ने अपने पहले दिन पर 8.30 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ‘Sui Dhaga – मेड इन इंडिया’ को क्रिटिक और आॅडियंस दोनों की ओर से शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म के आंकड़े साझा करते हुए लिखा- ‘Sui Dhaga के लिए पहला दिन शानदार रहा। फिल्म को मार्निंग शोज में सामान्य संख्या में दर्शक मिले लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही दर्शकों की संख्या में इजाफा होता रहा। फिल्म एशिया कप 2018 का फाइनल होने के चलते बहुत बड़ी ओपनिंग करने में नाकाम रही, लेकिन दूसरे दिन शायद ये कमी भी पूरी हो जाएगी। 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ने शुक्रवार को 8.30 करोड़ की कमाई की है।’ ऐसे में जाहिर है कि वीकेंड पर फिल्म आसानी से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी। इसके अलावा फिल्म को 2 अक्टूबर की छुट्टी का भी फायदा मिलने जा रहा है, जिससे पहले हफ्ते में ही फिल्म धमाकेदार कलेक्शन कर सकती है।

फिल्म में वरूण धवन और अनुष्का के अभिनय की तारीफ हो रही है। ट्रेड पंडितों की मानें तो वीकेंड तक फिल्म 40 करोड़ की कमाई कर लेगी। दो मुख्य कलाकारों के स्टारडम को देखते हुए फिल्म का सुपरहिट होना मुश्किल नहीं दिखता। फिल्म इमोशनल जर्नी से शुरू होकर गुदगुदाती हुई अंत में आॅडियंस के चेहरे पर मुस्कान बिखेर जाती है। फिल्म अपने दमदार कंटेट और शानदार माउथ पब्लिसिटी के दम पर शानदार कमाई कर सकती है। ​फिल्म ‘सुई धागा’ के जरिए नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर-प्रोड्यूसर  शरत कटारिया और मनीष शर्मा की जोड़ी दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *