
टेक न्यूज़| आज के समय मे हमारा कोई भी काम इंटरनेट पर निर्भर करता है। ट्रैन की बुकिंग से बिजली के बिल तक डाब इंटरनेट के इस्तेमाल से हो जाता है। ऐसे में अगर आपका इंटरनेट परेशान करें, या उचित स्पीड ना दे पाये तो ये आप परेशान हो जाते है। कोई जरूरी डेटा या मनोरंजन के लिए मूवी डाउनलोड करते वक़्त समय लग रहा हो तो आप अपने नेटवर्क की स्पीड जाने के लिए उत्सुक रहते है। इसीलिए हम आपके लिए ये आसान तरीका लाये है, जिससे आप अपने इंटरनेट या WiFi की स्पीड पल भर में पता कर सकते है।
Ookla Speedtest
Ookla Speedtest पर आप अपनी WiFi की स्पीड को टेस्ट कर सकते हैं। इसके आप अपने नेटवर्क की अपलोड और डाउनलोड स्पीड को टेस्ट कर सकते हैं। Ookla Speedtest एप में भी मौजूद है जो आईओएस, एंड्रॉयड, मैक और विडोंज को स्पोर्ट करता है।
Source Forge Internet Speed Test
इस पर आप यूट्यूब, फेसबुक, स्काइप और नेटफ्लिक्स जैसी सर्विसेज की अपने WiFi पर स्पीड टेस्ट कर सकते हैं।
Fast.Com
Fast.Com इस वेबसाइट पर आपको तुरंत WiFi की स्पीड का पता चल जाएगा। वेबसाइट पर आप अपनी डाउनलोड स्पीड को मेगाबाइट प्रति सेकेंड्ट में देख सकते हैं। इसके अलावा Show More Info पर क्लिक करके आप फाई-फाई की अपलोड स्पीड को भी देख सकतेहैं। इस साइट पर आप किसी वेबपेज के खुलने की स्पीड भी पता लगा सकते हैं। मोबाइल पर स्पीड टेस्ट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर आपको इसका एप भी मिल जाएगा। एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस को स्पोर्ट करता है।